Friday , January 16 2026 2:05 AM
Home / News / सऊदी महिलाओं को पहली बार मिला ड्राइविंग लाइसेंस

सऊदी महिलाओं को पहली बार मिला ड्राइविंग लाइसेंस


रियाद: सऊदी अरब ने सोमवार को महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की शुरूआत की। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि आज महिलाओं के पहले समूह को ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए।

एजेंसी ने कहा कि यातायात महानिदेशालय ने यहां मान्याप्राप्त अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंसों को सऊदी लाइसेंसों से बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र देश है जहां महिलाओं को वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। 24 जून को यह प्रतिबंध उठाए जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह कदम रूढि़वादी देश को आधुनिक बनाने के लिए युवराज मुहम्मद बिन सलमान के उदारीकरण अभियान के तहत उठाए जा रहे हैं।