Friday , January 16 2026 2:05 AM
Home / News / दूसरों को एड्स देने के लिए उठाया खौफनाक कदम, मिली ये सजा

दूसरों को एड्स देने के लिए उठाया खौफनाक कदम, मिली ये सजा


अर्कांससः अमरीका के अर्कांसस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां, एक 25 वर्षीय युवक दूसरे लोगों को एचआईवी जैसे खतरनाक वायरस से संक्रमित करना चाहता था, इसलिए उसने जानबूझकर खुद को इस वायरस से संक्रमित किया। अमरीका के 25 साल के युवक ने खुद को जानबूझकर संक्रमित कर लिया, ताकी वो दूसरे लोगों को संक्रमण कर पाए। स्टीफन ने जज के सामने इस बात को खुद कबूल किया। उसने जज को बताया कि उसने किसी अन्य व्यक्ति को एचआईवी, ड्रग और चाइल्ड पॉर्नोग्राफी चार्ज के बारे में बताया।

अभियोजकों का कहना है कि स्टीफन के कंप्यूटर पर जानकारी ने संकेत दिया कि उसने जानबूझकर खुद को एच.आई.वी. (वायरस जिससे एड्स होता है) से संक्रमित किया और जानबूझकर लोगों को अपनी एच.आई.वी. स्थिति के बारे में धोखा देने की योजना बना रहा है। स्टीफन ने सर्किट जज रॉबिन ग्रीन को बताया कि उसने अन्य लोगों को चोट पहुंचाने के लिए खुद को संक्रमित किया। ग्रीन ने स्टीफन को जेल में 50 साल की सजा सुनाई है और उसे यौन अपराधी के रूप में पंजीकरण करने का आदेश दिया।