Friday , January 16 2026 5:31 AM
Home / News / अमेरिका का जेट-15 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

अमेरिका का जेट-15 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त


टोक्यो। अमेरिका का एफ-15 लड़ाकू जेट विमान सोमवार को जापान के ओकिनावा के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि समुद्री सुरक्षाबल (एमएसडीएफ) हेलीकॉप्टर की मदद से पायलट को बचाया गया।

अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी केडाना सैन्यअड्डे का एफ-15 विमान स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 6.40 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में बचाए गए पायलट की स्थिति के बारे में पता नहीं चल पाया है।