Tuesday , December 23 2025 12:01 AM
Home / News / ब्रिटेन के गृह मंत्री ने किया खुलाासा, लंदन में बन चुके है झपटमारों का शिकार

ब्रिटेन के गृह मंत्री ने किया खुलाासा, लंदन में बन चुके है झपटमारों का शिकार


लंदनः ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि वह एक बार लंदन में झपटमारों का शिकार बन चुके है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में पाकिस्तानी मूल के जाविद को कैबिनेट पद दिए जाने के कुछ ही दिन पहले यह घटना हुई थी। वह कंजरवेटिव पार्टी के नेता हैं। इयूस्टन स्टेशन के बाहर एक टैक्सी बुलाने के लिए जावेद ने अपना मोबाइल फोन निकाला , तभी झपटमार उसे उड़ा ले गए। इस घटना को लेकर वह परेशान हो गए।

उन्होंने कहा कि वह अब झपटमारों से निपटने के लिए पुलिस को अधिक शक्तियां देने पर विचार कर रहे हैं। जाविद (48) ने कहा कि इससे पहले कि मुझे यह पता चल पाता कि क्या हो रहा है , फोन गायब हो चुका था। उन्होंने ‘ सन ’ अखबार से कहा कि मैं गुस्से में था और परेशान था लेकिन सोचा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि इन अपराधों का शिकार बनने वाले अन्य पीड़ितों की तरह मुझ पर हमला नहीं किया गया। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले उत्तर पश्चिम लंदन में कॉमेडियन माइकल मैकइनटाइरे को झपटमारों ने अपना शिकार बनाया था।