Monday , December 22 2025 8:08 PM
Home / News / इमरान की पाक प्रधानमंत्री से खैबर पख्‍तूनख्‍वा का गर्वनर बदलने की मांग

इमरान की पाक प्रधानमंत्री से खैबर पख्‍तूनख्‍वा का गर्वनर बदलने की मांग


इस्‍लामाबादः पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्‍यक्ष इमरान खान ने सरकार से खैबर पख्‍तूनख्‍वा के गर्वनर इकबाल जफर झागरा को बदलने की मांग की है। पाकिस्‍तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीर-उल-मुल्‍क को लिखे गए पत्र में PTI अध्‍यक्ष ने कहा कि यदि झागरा अपने पद पर बने रहते हैं तो स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव कराने की नौबत आ जाएगी।

इमरान ने अपनी शिकायत में कहा कि क्षेत्र के राजनीतिक मामलों में झागरा भी हस्‍तक्षेप करते हैं। इमरान ने आगे कहा कि केपी गर्वनर को पाकिस्‍तान मुस्‍लिम लीग-नवाज (PML-N) द्वारा नियुक्‍त कराया गया है जिनके सभी ब्‍यूरोक्रेट आगामी आम चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

पाकिस्‍तान के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश रह चुके नसीर-उल-मुल्‍क को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री घोषित किया गया। पाकिस्‍तान की संसद का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो गया और आम चुनाव 25 जुलाई को होने हैं। इससे पहले एक जून को नई कार्यवाहक सरकार के तोर पर मुल्‍क ने देश का जिम्‍मा संभाल रखा है।