
लंदन: उत्तरी लंदन स्थित मस्जिद पर हुए आतंकी हमले के एक साल पूरे होने के मौके पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि ‘‘घिनौने आतंकवादी’’ देश का बंटवारा नहीं कर सकते। पिछले साल 19 जून को उत्तरी लंदन में फिन्सबरी पार्क स्थित मस्जिद में एक व्यक्ति ने नमाज़ियों के बीच वैन घुसा दी थी।
इसमें छह बच्चों के पिता मकरम अली की जान चली गई थी और 12 अन्य लोग घायल हुए थे। स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे एक मिनट तक मौन रखकर मकरम अली को याद किया गया। ‘इस्लिंगटन टाउन हॉल’ में आयोजित इस समारोह में गृह मंत्री साजिद जाविद, लंदन के मेयर सादिक खान और विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कार्बीन मस्जिद के इमाम मोहम्मद महमूद के साथ शामिल हुए। मे ने एक बयान में कहा, ‘‘इन सभी आतंकवादी गतिविधियों का लक्ष्य हमे बांटना है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website