
अल्जीयर्स: उत्तर अफ्रीकी देश अल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सात आंतकवादियों ने माली सीमा के नजदीक उसके समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। मंत्रालय ने बयान में कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के पास से छह राइफल समेत अन्य हथियार बरामद कर लिए।
अल्जीरिया में 90 के दशक से बाद से हिंसा में कमी आई है। उस समय देश में इस्लामिक आतंकवाद के कारण लगभग दो लाख लोगों की अपनी जान गवानी पड़ी थी। अल्जीरिया के सुदूर क्षेत्रों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े आतंकवादी, अल-कायदा और कुछ अन्य आतंकवादी संगठन अभी भी सक्रिय हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website