Wednesday , August 6 2025 4:21 AM
Home / Entertainment / मंगेतर के साथ हाथों में हाथ थामें नजर आई लेडी गागा, तस्वीरें आई सामने

मंगेतर के साथ हाथों में हाथ थामें नजर आई लेडी गागा, तस्वीरें आई सामने


लंदन: हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा हाल में अपने मंगेतर क्रिस्टियान कैरिनो के साथ स्पॉट हुई। इस दौरान वह हाथों में हाथ थामें बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
जहां लेडी मिनी लेपर्ड ड्रेस में दिखीं वहीं क्रिस्टियान ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने हुए नज़र आएं।
उन्होंने अपनी सगाई को लेकर बीती जनवरी को हुए ग्रैमी अवॉर्ड में कंफर्म किया था। दोनों सबसे पहले साल 2017 में एक साथ स्पॉट किए गए थे।
बता दें कि लेडी गागा का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में साल 1986 को हुआ था।
इससे पहले वो टेलर किन्ने के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन साल 2012 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था। लेडी गागा पेशे से एक सॉन्ग राइटर, सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं।
साल 2011 में आए लेडी के गाने ‘बोर्न दिस वे’ ने एक हफ्ते में ही धमाल मचा दिया था। यह इसलिए भी था क्योंकि उनके इस गाने की कॉपी एक मिलियन से ज्यादा बिकी थी। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल चुका है।