Monday , December 22 2025 7:24 PM
Home / News / न्यूक्लियर डील पर 5 ताकतवर देशों के साथ वार्ता करेगा ईरान

न्यूक्लियर डील पर 5 ताकतवर देशों के साथ वार्ता करेगा ईरान


तेहरानः वर्ष 2015 में हुए परमाणु समझौते पर ईरान वियना में 6 जुलाई को दुनिया के 5 ताकतवर देशों के साथ वार्ता करेगा। इस परमाणु समझौते से अमरीका के हटने के बाद इन देशों की यह पहली वार्ता होगी। ईरान ने तीन साल पहले अमरीका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, चीन और जर्मनी के साथ वियना में ही यह समझौता किया था। दो माह पहले अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते को दोषपूर्ण बताकर इससे हटने का एलान कर दिया था। इसके बाद से ही समझौते पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
बाकी देशों ने हालांकि समझौते के साथ बने रहने का वादा किया है। ईरान की सरकारी न्यूज एजैंसी इरना के अनुसार, आस्ट्रिया की राजधानी वियना में ईरानी विदेश मंत्री मुहम्मद जावेद जरीफ ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी और रूस के शीर्ष राजनयिकों के साथ समझौते को बचाए रखने के मसले पर बैठक करेंगे। यूरोपीय यूनियन की ओर से समझौते पर बने रहने के लिए ईरान को दिए गए प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी। यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी यूरोप के दौरे पर हैं। वह भी बुधवार को वियना पहुंच जाएंगे।