Monday , December 22 2025 7:25 PM
Home / News / भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब अदालत में पेश

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब अदालत में पेश


कुआलालंपुरः मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को कई लाख डॉलर घूस लेने के मामले में आज अदालत में पेश किया गया। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब चार करोड़ 20 लाख रिंगगिट (एक करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर) घूस लेने के मामले में जज के समक्ष पेश हुए । उन पर विश्वासघात के तीन आरोप लगाए गए। सभी आरोपों में उन्हें 20-20 साल जेल की सजा सुनाई जा सकती है।
भ्रष्टाचार निरोधी जांचकर्ताओं ने 64 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को उनके आवास से कल गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप एक बड़ा कारण था कि नजीब की अगुवाई में लंबे समय से सत्ता में रहने वाला गठबंधन मई में हुये चुनाव में हार गया था और महातीर मोहम्मद के नेतृत्व में सुधारवादी गठबंधन जीत गया था।