Monday , December 22 2025 5:09 PM
Home / News / थाईलैंड गुफा से बाहर निकाले गए 8 बच्चे, सर्च ऑपरेशन जारी

थाईलैंड गुफा से बाहर निकाले गए 8 बच्चे, सर्च ऑपरेशन जारी


चियांग रायः थाईलैंड की गुफा में 15 दिनों से फंसे 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच में से 4 को रविवार को बाहर निकालने के बाद सोमवार को दोबारा शुरू किए रेस्क्यू ऑपरेशन में 8वें बच्चे को सुरक्षित बहर निकाल लिया गया। इस रेस्क्यू पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। इस अभियान में टेक आंतरप्रेन्योर एलन मस्क ने मिनी सबमरीन कहे जाने वाले एक मेटालिक पॉड की भी मदद ली जा रही है।
बता दें कि गत दिवस गुफा से 6 बच्चों के बाहर आने की खबरें थी लेकिन बाद में यहां के गवर्नर ने केवल 4 बच्चों के ही बाहर आने की पुष्टि की थी। गुफा से बाहर आए बच्चों की ताजा तस्वीरें भी सामने आई हैं ।
बचाव अभियान के पहले चरण में रविवार को अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, यूरोप और थाईलैंड के विशेषज्ञ शामिल थे। 6 युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को गुफा से निकालने के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। सोमवार को यह अभियान फिर से जोर पकड़ेगा. इस अभियान में अब बेबी सबमरीन की मदद भी ली जा सकती है। पूरे ऑपरेशन में कुल 90 गोताखोर जुटे हैं जिनमें 40 थाई जबकि 50 अन्य देशों के गोताखोर हैं।
बच्चों को मीडिया से रखा दूर
रेस्क्यू ऑपरेशन के चीफ नारोंगसाक असोतानाकोर्न ने बताया कि अब तक 8 बच्चों को गुफा से बाहर निकाला गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बच्चों को मीडिया से दूर ही रखा गया है। बाकी लोगों को निकालने के लिए टीम कोशिश कर रही है।