Monday , December 22 2025 5:21 PM
Home / News / जर्मनी ईरान के कैश निकालने पर पाबंदी लगाए: अमरीका

जर्मनी ईरान के कैश निकालने पर पाबंदी लगाए: अमरीका


बर्लिन: अमरीका ने जर्मनी से आग्रह किया है कि वह ईरान को अपने देश के बैंकों से बड़ी धनराशि निकालने पर रोक लगाए। जर्मनी में अमरीकी राजदूत रिचर्ड ग्रेनेल ने मंगलवार को जर्मनी से अपील की कि अगर ईरान इसी तरह जर्मनी के बैंकों से बड़ी धनराशि निकालता रहेगा तो ईरान पर लगाए गए नए अमरीका प्रतिबंधों का असर नहीं पड़ेगा।

ग्रेनेल ने कहा,”ईरान की जर्मनी के अपने बैंक अकाउंट से बड़ी धनराशि निकाले की योजना से हमारी चिंता बढ़ गई है। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह उसकी योजना को सफल नहीं होने दे और ईरान के इस तरह के किसी भी कदम पर रोक लगाए।” इस बीच जर्मनी के वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि धन राशि से संबंधित ईरान के मसले पर सरकार की नजर है। उल्लेखनीय है कि अमरीका, ईरान के साथ छह महाशक्तियों के परमाणु समझौते से अलग हो गया है और उस पर नये प्रतिबंध लगाए हैं।