
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पार्टी की जीत पर बधाई दी। उन्होंने देश को एक ऐसे नेता को चुनने के लिए बधाई दी, जो आम लोगों की भलाई के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है। बुशरा बीबी ने आम चुनाव में पीटीआई की जीत पर खुशी जताते हुए संदेश में कहा, ‘अल्लाह ने एक ऐसे शख्स को देश का नेता बनाया है, जो लोगो के अधिकारों का ख्याल रखता है।’ उन्होंने विधवाओं, गरीबों और अनाथों को बधाई देते हुए कहा कि पीटीआई प्रमुख पाकिस्तान के सभी नागरिकों के जीवन की रक्षा करेंगे।
वहीं दूसरी और पाकिस्तान चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाले इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान चुनाव पूर्व से ही उन पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगा रही हैं। अब चुनाव बाद भी वो इमरान खान पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में रेहम खान ने कहा कि ये उनकी जीत नहीं है, यह पटकथा है। उन्होंने इस पटकथा का डायरेक्टर सेना को बताया।
इमरान खान को लेकर रेहम खान ने कहा कि वे युवाओं के लिए एक गलत रोल मॉडल होंगे। अपने घर के अंदर वह उदारवादी की तरह रहते हैं और बाहर ईशनिंदा कानून का उपयोग करते हैं। उनकी प्लेबॉय छवि से उन्हें नुकसान नहीं होता है।
इमरान खान द्वारा भारत के साथ संबंध अच्छे करने पर जोर दिया गया, इस पर रेहम ने कहा कि भारतीय मीडिया ने ही इमरान को हीरो बनाया। इमरान अपना फायदा होने तक ही दोस्त है। पीटीआई ही ‘बल्ला घुमाओ, भारत भगाओ’ जैसे सोशल ट्रेंड्स के पीछे थी।
जब उनसे पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि इमरान खान प्रधानमंत्री के रूप में क्या करेंगे! तो उन्होंने कहा कि उसकी शारीरिक भाषा को देखो। वह जानता है कि उसने जनादेश चुराया है। वे (सेना) एक बूट पॉलिशर चाहते थे, और अभी कोई भी उससे बेहतर जूते को पॉलिश नहीं करता है। लेकिन मुझे लगता है कि ये उदारता अल्पकालिक रहेगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website