Friday , January 16 2026 3:41 AM
Home / News / स्विट्जरलैंड के जंगल में विमान दुर्घटना, कई लोगों मारे जाने की अाशंका

स्विट्जरलैंड के जंगल में विमान दुर्घटना, कई लोगों मारे जाने की अाशंका


ज्यूरिख: स्विटजरलैंड में निडवाल्डेन प्रांत में रेंग्ग पहाड़ियों में शनिवार सुबह एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत की अाशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जंगल में आग लग गई और विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।