
पाकिस्तान में कोयले की खदान में मीथेन गैस के कारण विस्फोट हो गया, जिसमें चार खनिकों की मौत हो गई। वहीं 13 खनिक अब भी अंदर फंसे हुए हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारी वजीत खान ने बताया कि विस्फोट रविवार को क्वेटा से 50 किलोमीटर दूर स्थित संजदी गांव में हुआ।
अधिकारी के अनुसार हादसे के बाद चार शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकी फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। खदान में गैस रिसाव के चलते बचाव कार्य कुछ देर के लिए बाधित करना पड़ा। विशेषज्ञों के अनुसार सुरक्षा नियमों को ठीक से लागू नहीं करने कारण पाकिस्तान में ऐसी घटनाएं अकसर होती रहती हैं।
बता दें कि पिछले दिनों भारत के आंध्र प्रदेश के हाथी बेलाल में एक खदान में विस्फोट होने से 11 मजदूरों की मौत हो गई थी। यह विस्फोट उस समय हुआ जब अलुरू मंडल के तहत हाथी बेलगल में खदान कार्य चल रहा था। अचानक हुए विस्फोट में कई श्रमिक फंस गये थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website