
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज निधन हो गया। आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम 5.05 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अटल बिहारी वाजपेयी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई खुद पीएम मोदी ने की है। उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने अटल को श्रद्धांजलि दी है। विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता भी अटल के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़े हैं।
अटल को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक और योग गुरु बाबा रामदेव ने श्रृद्धांजलि दी है।अटल आवास पर जाकर पीएम मोदी ने अटल को श्रृद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि अटल जी का ओजस्वी, तेजस्वी और यशस्वी व्यक्तित्व सदा हम देशवासियों का मार्गदर्शन करता रहेगा।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि अर्पित की है. प्रणब मुखर्जी जब देश के राष्ट्रपति थे तब उन्होंने अटल के आवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न दिया था।
मुरली मनोहर जोशी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि अर्पित की है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website