
लंदनः लंदन की रहने वाली लिने विलकिंसन बीते बुधवारअपने बगीचे से कुछ सब्जियां लेने गईं पर सब्जियों को देखकर वह एकदम शौंक हो गई। दरअसल, विलकिंसन के बगीचे में एक गाजर ऐसा भी था जो दिखने में बिलकुल किसी बच्चे की हथेली लग रहा था। अब विलकिंसन का यह गाजर काफी मशहूर हो रहा है।
63 वर्षीय विलकिंसन यूनाइटेड किंगडम के अलवर्स्टन में रहती हैं। विलकिंसन ने बताया, ‘जब मैंने पहली बार इस गाजर को जमीन से खींचा तो मुझे लगा कि कहीं इससे मेरी मौत न हो जाए। यह बिलकुल बच्चे के हाथ जैसा था। मुझे सामान्य होने में कुछ मिनट का समय लगा।’
विलकिंसन आगे कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि गाजर का यह आकार कैसे बना? यहां कोई चट्टान नहीं है, आमतौर पर चट्टानों में सब्जियां ऐसे ही आकार की हो जाती हैं। इसलिए यह रहस्य है। मैंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा।’ हैरानी की बात यह है कि सिर्फ यही गाजर अनोखे आकार का नहीं है। विलकिंसन ने बताया कि एक बार और जब उन्होंने गाजर जमीन से निकाला तो उसका आकार दो पैर वाला था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website