Tuesday , December 23 2025 1:29 PM
Home / News / अफगान राष्ट्रपति ने अस्थायी संघर्षविराम का ऐलान किया

अफगान राष्ट्रपति ने अस्थायी संघर्षविराम का ऐलान किया


काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को तालिबान के साथ हालिया संघर्ष के बाद अस्थायी संघर्षविराम का ऐलान किया, लेकिन चेताया भी कि यह एकतरफा नहीं है और तालिबान इसका पालन करेगा तो ही संघर्षविराम अमल में लाया जाएगा। टीवी पर संबोधन के दौरान गनी ने कहा, ‘मैं एक बार फिर कल से पैगंबर के जन्मदिन तक संघर्ष विराम का ऐलान करता हूं बशर्ते इसका पालन तालिबान को भी करना होगा।’ अफगानिस्तान में 21 नवंबर को ईद मिलादुन्नबी मनाई जाएगी। 1