
रोम: दक्षिण इटली में सोमवार को भारी बारिश के बाद‘व्हाइट वाटर क्रीक’का चलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि 18 लोगों को बचा लिया गया है और कलाब्रिया क्षेत्र में पानी के तेज बहाव के कारण छह छह लोग घायल हुए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग अभी भी लापता है।
पोलिनो नेशनल पार्क स्थित एक किलोमीटर गहरी खाई‘रागनेल्लो क्रीक’के कुछ इलाकों में नीचे का हिस्सा संकीर्ण है। राहत एवं बचाव दल रस्सी के सहारे उस स्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को हेलीकॉप्टर से कोसेंजा ले जाया गया जहां अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। सभी पीड़ित इटली के निवासी हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website