
काबुलः अफगानिस्तान के उत्तरी इलाके में तालिबानी आतंकियों ने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया। अफगान सरकार के अधिकारियों ने कहा कि तालिबान ने घात लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। अपह्रत लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ईद-उल अजहा से कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति अशरफ गनी की ओर से आतंकी संगठन से सीजफायर की अपील किए जाने के बावजूद यह घटना हुई है।
कुंदूज प्रांत के मुखिया मोहम्मद युसूफ अयूबी ने कहा कि सोमवार को आतंकियों ने सड़क से गुजर रही 3 बसों को रोक लिया और उन्हें बंधक बना लिया। यह घटना खान आबाद जिले में हुई, जहां आतंकी झाड़ियों के बीच छिपे हुए थे और मौका देखकर बसों पर धावा बोल दिया। अयूबी का मानना है कि तालिबानी आतंकी सरकारी कर्मचारियों या फिर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की फिराक में थे।
पड़ोसी सूबे ताखार के पुलिस चीफ अब्दुल रहमान अकताश ने कहा कि ये यात्री बदखशान और ताखर प्रातों के थे और ये लोग काबुल जा रहे थे। इस घटना की जिम्मेदारी तालिबना ने नहीं ली है, लेकिन एजेंसियों का
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website