
तेहरानः ईरान ने अपना पहला घरेलू लड़ाकू जेट विमान दुनिया के सामने पेश किया और उसके राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि उनके देश की यह सैन्य ताकत बस दुश्मनों को कदम पीछे खींचने के लिए बाध्य करने और स्थायी शांति के लिए तैयार की गयी है। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में रुहानी तेहरान में राष्ट्रीय रक्षा उद्योग प्रदर्शनी में चौथी पीढ़ी के नये कोवसार विमान के कॉकपिट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
सरकारी मीडिया ने कहा कि उसने वैमानिकी और बहुद्देश्यीय रडार प्रणाली में काफी तरक्की की है और उसने पहली बार शत प्रतिशत स्वदेशी तरीके से यह विमान बनाया है। रुहानी ने टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में कहा कि जब मैं रक्षा करने की अपनी तैयारी की बात करता हूं तो इसका मतलब स्थायी शांति के लिए कोशिश करना होता है लेकिन, यदि हमारी तैयारी नहीं है तो इसका मतलब है कि हम युद्ध का स्वागत करते हैं । कुछ लोग सोचते हैं कि जब हम अपनी सैन्य ताकत बढ़ाते हें तो इसका मतलब हम युद्ध चाहते हैं लेकिन यह शांति की कोशिश है क्योंकि हम नहीं चाहते कि लड़ाई हो।उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमारे पास प्रतिरोधक क्षमता नहीं होगी तो यह दूसरों के लिए हमारी जमीन में घुसने की हरी बत्ती होगी।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website