
रियादः महिला ऐक्टिविस्ट की रिहाई की मांग को लेकर कनाडा के साथ रिश्तों में तनाव के बाद अब सऊदी अरब पहली महिला ऐक्टिविस्ट का सिर कलम कर मौत की सजा देने की तैयारी कर रहा है। 29 साल की इसरा अल-घोमघम को उनके पति मूसा अल-हाशीम के साथ दिसंबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों पर पूर्वी कातिफ प्रांत में अरब क्रांति के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शन आयोजित करने का आरोप था।
इसी महीने, रियाद की विशेष आपराधिक अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने इसरा और 5 अन्य अभियुक्तों के आतंक-विरोधी कानून के तहत सिर कलम करने की मांग की थी। कार्यकर्ता अब इस फैसले के खिलाफ अपील कर चुके हैं, जिस पर अक्टूबर में फैसला लिया जाएगा। अगर, मौत की सजा बरकरार रही तो इसे किंग सलमान के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जो अमूमन हर मौत की सजा पर मुहर लगाते आए हैं।
जर्मनी स्थित यूरोपीयन सऊदी ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स (ESOHR) के मुताबिक, घोमघम एक जानी-मानी कार्यकर्ता हैं। ESOHR के निदेशक अली अदुबिसी ने एक बयान में कहा कि यह फैसला गहन रूढ़िवादी देश में महिला कार्यकर्ताओं के लिए खतरनाक उदाहरण पेश करता है। ESOHR घोमघम की तुरंत रिगाई की मांग कर रहा है। समूह का कहना है कि घोमघम को बीते 3 साल से कैद रखा गया है और इस दौरान उन्हें वकील तक करने का अधिकार नहीं मिला। घोघनम को राजनीतिक कैदियों की रिहाई और शिया विरोधी सरकार के भेदभाव को खत्म करने की मांग के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website