Friday , January 16 2026 3:41 AM
Home / News / चीन का भारतीय-अमरीकी महिला पत्रकार को वीजा नवीनीकरण से इंकार

चीन का भारतीय-अमरीकी महिला पत्रकार को वीजा नवीनीकरण से इंकार


बीजिंगः चीन ने एक भारतीय-अमरीकी महिला मेघा राजगोपालन को पत्रकार वीजा के नवीनीकरण से इंकार कर दिया है। अमरीकी ‘बजफीड न्यूज’ की इस पत्रकार का आरोप है कि मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के कारण उनके वीजा का नवीनीकरण नहीं किया गया।
मेघा राजगोपालन ने आज ट्वीट में कहा कि चीन के विदेश मंत्रालय ने मई में उन्हें नया वीजा जारी करने से इंकार कर दिया। इससे पहले बीजिंग में रायटर्स समाचार एजेंसी के लिए काम कर चुकीं मेघा ने कहा, ‘‘पत्रकार के रूप में छह शानदार एवं आंखें खोल देने वाले साल बिताने के बाद बीजिंग छोड़ना खट्टा मीठा एहसास है।’’