Monday , December 22 2025 5:33 PM
Home / News / चीन ने दो नौवहन उपग्रहों का प्रक्षेपण किया

चीन ने दो नौवहन उपग्रहों का प्रक्षेपण किया


बीजिंग: चीन ने एक ही रॉकेट से दो नौवहन उपग्रहों को शनिवार को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक भेजा। सरकारी चीनी मीडिया ने यह जानकारी दी। दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में सुबह शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केद्र से लांग मार्च-3बी रॉकेट से उपग्रहों को अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लांग मार्च रॉकेट श्रृंखला का यह 283वां मिशन है। प्रक्षेपण के तीन घंटों से अधिक समय बाद उपग्रहों ने कक्षा में प्रवेश किया। इन दोनों उपग्रहों को चीन विज्ञान अकादमी की माइक्रोसाइटेसाइट्स इनोवेशन अकादमी द्वारा विकसित किया गया है।