Sunday , December 22 2024 2:35 AM
Home / News / चमत्कार! Doctors ने कुछ एेसे बचाई बच्चे की जान

चमत्कार! Doctors ने कुछ एेसे बचाई बच्चे की जान

child3
मेलबर्नः बिना नाक या कान के जन्मे बच्चे को डार्क्टस ने नया जीवन प्रदान किया है। अब यह बच्चा आम जीवन जी सकता है।
याहया जब पैदा हुआ तो डॉक्टर्स के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि आंखें नहीं थी । नाक की जगह एक छोटा होल था। उसका ऊपर का जबड़ा भी नहीं था।

मेलबर्न के सर्जन ने सर्जरी कर उसको नया चेहरा दिया है। उन्होंने याहया की फेस की बोन्स को रिमोल्ड किया है। 18 घंटे चले ऑपरेशन ने उसे नई जिंदगी दी है। याहया का जन्म कैसाब्लांका से 6 घंटे की दूरी पर स्थित गांव में हुआ था। डॉक्टर्स का कहना है कि सर्जरी के बाद 5 साल का यह बच्चा नॉर्मल लाइफ जी सकेगा। सर्जरी कर इसकी नाक को रिबिल्ट किया गया है। डॉक्टरों ने इस सर्जरी के लिए पैरेंट्स कोई चार्ज भी नहीं लिया है। अब यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है और अपने घर लौटने की तैयारी कर रहा है। उसने डॉक्टर्स को थैंक्स नोट भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *