
इस्लामाबादः इंटरपोल ने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को गिरफ्तार करने का आग्रह ठुकरा दिया है। इंटरपोल का कहना है कि वह सियासी मामलों में नहीं पड़ना चाहता। पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को एक विशेष अदालत को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन से देशद्रोह मामले में मुशर्रफ की गिरफ्तारी का आग्रह किया गया था। मुशर्रफ पर यह मामला साल 2007 में पाकिस्तान पर आपातकाल थोपने के लिए चलाया जा रहा है। वह इस समय दुबई में रह रहे हैं।
इस्लामाबाद की विशेष अदालत में मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले की सुनवाई फिर से शुरू होने पर सरकार ने यह जवाब दाखिल किया। गृह मंत्रालय ने कोर्ट को बताया कि 72 वर्षीय मुशर्रफ को मुल्क वापस लाने के प्रयास के तहत इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी करने का आग्रह किया गया था।
लेकिन इंटरपोल ने इस जवाब के साथ पत्र को लौटा दिया कि वह राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा। विशेष अदालत ने मुशर्रफ की गिरफ्तारी नहीं होने पर 20 अगस्त को गृह सचिव को समन भेजा था। इसमें पूछा गया था कि कई बार गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद मुशर्रफ की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website