Monday , December 22 2025 5:33 PM
Home / News / अमेरिका की एकतरफा मांगे नहीं मानेगा पाकिस्तान: इमरान खान

अमेरिका की एकतरफा मांगे नहीं मानेगा पाकिस्तान: इमरान खान


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार ट्रंप प्रशासन की एकतरफा मांगों को नहीं मानेगी। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की पाकिस्तान यात्रा से पहले मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास में पत्रकारों के एक समूह से बात करते हुए खान ने पारस्परिक सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की उनकी प्रशासन की नीति को दोहराया। पोम्पिओ पांच सितंबर को इस्लामाबाद पहुंचेंगे।