Monday , December 22 2025 5:23 PM
Home / News / तुर्की सेना ने 19 कुर्दिश आतंकवादियों को मार गिराया

तुर्की सेना ने 19 कुर्दिश आतंकवादियों को मार गिराया


इस्तांबुल: तुर्की की सेना ने शुक्रवार को उत्तरी इराक पर हवाई हमले करके जेप, गारा और हकुरक क्षेत्रों में 19 कुर्दिश आतंकवादियों को मार गिराया। तुर्की की सेना ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।
तुर्की ने हाल ही के महीनों में उत्तरी इराक विशेषकर कंदील की पहाडियों पर आतंकवादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर पार्टी (पीकेके) के ठिकानों पर हमले किए हैं। वर्ष 1984 से ही तुर्की में पीकेके सक्रिय है और तब से अब तक इसके कारण यहां 40,000 से अधिक लोगों को जानें गंवानी पड़ी है। इसे तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया जा चुका है।