Thursday , August 7 2025 7:48 PM
Home / Entertainment / Hollywood / ऐमिनम की नई अल्बम लॉन्च

ऐमिनम की नई अल्बम लॉन्च


लॉस एंजेलिस। रैपर ऐमिनम की नई अल्बम रिलीज हो गई है। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, उन्होंने गुरुवार रात नई अल्बम ‘कैमीकेज’ जारी की।

इस अल्बम में ‘एफयू -2’ के साथ जेट और फाइटर प्लेन नजर आ रहे हैं। इस अल्बम में 13 गाने हैं।

इसमें आगामी फिल्म ‘विनम’ के लिए भी एक गाना है। इस फिल्म में टॉम हार्डी और रिज अहमद हैं।