Monday , January 26 2026 10:40 AM
Home / Off- Beat / इस शख्स ने नकली पेनिस लगवा किया पहली बार सेक्स, दिलचस्प है वजह

इस शख्स ने नकली पेनिस लगवा किया पहली बार सेक्स, दिलचस्प है वजह


लंदनः लंदन में बिना लिंग के जन्मे एक व्यक्ति का अनोखा मामला सामने आया है। मैनचेस्टर में एंड्रयू वार्डले का जब जन्म हुआ था, तब वह पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन उनके शरीर में पेनिस नहीं था। इसके चलते वह शारीरिक संबंध नहीं बना पा रहे थे, लेकिन अब मेडिकल साइंस के चलते 45 साल की आयु में उन्हें पहली बार सेक्स करने का अवसर मिला है।
बॉयोनिक पेनिस के जरिए वह इसमें सक्षम हो पाए हैं। अपनी गर्लफ्रेंड की खातिर एंड्रयू वार्डले ने 50 हजार पाउंड यानी करीब 47 लाख रुपए खर्च कर ऑपरेशन कराया। एंड्रयू का जून में तकरीबन 10 घंटे तक लंदन स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्पिटल में पेनिस इम्प्लांट का ऑपरेशन चला। लेकिन उन्हें पेनिस लगाए जाने के बाद पहली बार सेक्स के लिए 6 सप्ताह तक रुकने की सलाह दी गई थी।
छह साल से अपनी गर्लफ्रेंड रही युवती के साथ एंड्रयू ने अपनी वर्जिनिटी को समाप्त किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने एंड्रयू की स्किन के जरिए ही एक पेनिस तैयार किया और उसे सफलतापूर्वक इम्प्लांट कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, सेक्स करने के साथ ही एंड्रयू अब बच्चे पैदा करने में भी सक्षम हो सकेंगे।