Monday , December 22 2025 10:02 PM
Home / News / सूडान में बनी नई सरकार, प्रधानमंत्री के पास वित्त मंत्रालय की भी कमान

सूडान में बनी नई सरकार, प्रधानमंत्री के पास वित्त मंत्रालय की भी कमान


खार्तूमः सूडान में 21 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल ने शपथ ले ली है। नई सरकार के प्रधानमंत्री मुताज मूसा अब्दुल्ला के पास देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है। सूडान में कई महीनों से विदेशी मुद्रा की कमी है और महंगाई 65 प्रतिशत से अधिक पर पहुंच गई है।
राष्ट्रपति उमर अल-बशीर ने सबसे पहले नए वित्त मंत्री के तौर पर अब्दल्ला हमदोक को नामित किया लेकिन सूडान की आधिकारिक समाचार एजेंसी एसयूएनए ने बताया कि हमदोक ने खेद जताया और इस पद को लेने से इंकार कर दिया।
राष्ट्रपति कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रपति बशीर ने फैसला किया कि प्रधानमंत्री वित्त मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे।’’ बाद में नए एवं छोटे मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति आवास के कार्यालय में शपथ ग्रहण की।