Friday , December 27 2024 1:30 PM
Home / News / सद्दाम हुसैन की तारीफ करने पर बुरे फंसे ट्रंप

सद्दाम हुसैन की तारीफ करने पर बुरे फंसे ट्रंप

trump-ll
वाशिंगटन: हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान दल ने रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की आेर से इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की तारीफ किए जाने की आलोचना की है और कहा है कि एेसी टिप्पणियां ‘‘दर्शाती हैं कि बतौर राष्ट्रपति वह कितने खतरनाक होंगे ।’’

उत्तरी कैरोलीना में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप की आेर से सद्दाम की तारीफ किए जाने के बाद हिलेरी के प्रचार अभियान के जेक सुलीवान ने एक बयान में कहा, ‘‘क्रूर दबंगों की तारीफ की डोनाल्ड ट्रंप की कोई सीमा नहीं है ।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप ने ‘‘ चीन द्वारा तियानानमेन चौक जनसंहार में दिखाई गई सख्ती की तारीफ की, किम जोंग उन द्वारा उत्तर कोरिया में घातक ढंग से शक्ति के केन्द्रीकरण की सराहना की और वह लगातार व्लादिमीर पुतिन की तारीफ करते आए हैं ।’’

सुलीवान ने कहा, ‘‘आज रात, ट्रंप ने एकबार फिर सद्दाम हुसैन को आतंकियों का महान हत्यारा बताते हुए उसकी तारीफ की है । ट्रंप ने इस बात को अपनी आेर से एक तरह से मंजूरी भी दी कि सद्दाम किसी को भी उसके अधिकारों के बारे में पढ़ने नहीं देता था ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *