Wednesday , January 15 2025 7:31 PM
Home / News / ब्रिटेन में पहली महिला प्रधानमंत्री बनना तय

ब्रिटेन में पहली महिला प्रधानमंत्री बनना तय

flag
लंदन: प्रधानमंत्री के तौर पर मारग्र्रेट थैचर का कार्यकाल पूरा होने के करीब ढाई दशक बाद ब्रिटेन में पहली महिला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है। ब्रेग्जिट मतविभाजन के बाद डेविड कैमरन के उत्तराधिकारी पद की दौड़ में मुख्य मुकाबला गृह मंत्री टेरेसा मे और उर्जा मंत्री आंद्रिया लीडसम के बीच तय माना जा रहा है।

कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ से न्याय मंत्री माइकल गव के बाहर हो जाने के बाद अब टेरेसा मे का मुकाबला लीडसम से होगा। दूसरे दौर के मतदान में आज गव दौड़ से बाहर हो गए। लीडसम के 84 और गव के 46 मतों के मुकाबले 199 टोरी सांसदों का समर्थन हासिल करने के बाद टेरेसा मे ने कहा,‘‘यह मतदान साबित करता है कि कंजरवेटिव पार्टी एकजुट हो सकती है।’’ अब अंतिम दौर के मतदान के लिए टेरेसा मे और लीडसम देशभर में प्रचार कर कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों का व्यापक समर्थन जुटाने का अभियान शुरू करेंगी। विजेता के नाम का एेलान नौ सितंबर को किया जाएगा। लेकिन यह अब पक्का हो गया है कि जो भी विजेता होगी वह थैचर के बाद देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *