
कहते है दुनिया में एक मां ही है जो अपने बच्चों के लिए हर खतरे से लड़ जाती है फिर वो चाहे कोई भी चुनौती हो। ऑस्ट्रेलिया में एक एेसा ही मामला सामने आया है जहां मां ने जान पर खेलकर अपने बच्चे की जान बचाई।ब्रिस्बेन नाम की महिल ग्रामीण इलाके में अपने करीब तीन महीने के बच्चे के साथ तूफान में फंस गई थी। महिला ने अपने बच्चें को तो बचा लिया पर खुद बुरी तरह जख्मी हो गई। उसने अपनी इन चोटिल तस्वीरों को अपने फेसबुक पर शेयर किया है।
फियोना सिम्पसन नाम की महिला ने बताया कि वो ब्रिस्बेन में अपनी कार में अपने बच्चे और उसकी दादी के साथ कहीं जा रही थी। तभी रास्ते में तूफान अचानक आ गया। बड़े-बड़े पत्थर उनकी कार से आकर टकराने लगे जिससे उनके कांच टूटने लगे। फियोना ने कार के कांच और बच्चे के बीच एक दीवार बन गई तकि उसके बच्चे को शीशे का एक टुकड़ा भी ना लगने पाए। ऐसा उसने काफी देर तक किया।
इस पूरे वाक्ये के दौरान उसके शरीर पर इतने कांच के टुकड़े चुभे कि वह पूरी तरह लहूलुहान हो गई, लेकिन फिर भी वहां से नहीं हटी। उसने अपनी इन चोटिल तस्वीरों को अपने फेसबुक पर शेयर किया है। उसने इस पोस्ट के साथ ये भी लिखा है कि उसे इस घटना से ये सीख मिली है कि तूफान में कभी भी ड्राइव पर नहीं निकलना चाहिए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website