Friday , January 3 2025 11:03 AM
Home / Entertainment / गायिका एव्रिल लेविन को नहीं है इनकी शादी का अफसोस

गायिका एव्रिल लेविन को नहीं है इनकी शादी का अफसोस


लॉस एंजेलिस। गायिका एव्रिल लेविन का कहना है कि उन्हें संगीतकार चैड क्रोगेर और डेरेक व्हिबली से शादी पर अफसोस नहीं है। एव्रिल का इन दोनों से तलाक हो गया है। लेविन ने कहा, ‘‘मुझे पसंद है, जिस तरह से मैं इसकी तरफ देखती हूं।’’

एव्रिल पहली बार क्रोगेर से पहली बार एक रिकॉर्डिग स्टूडियो में मिली थी और दोनों के बीच जल्द प्यार हो गया था। उसके बारे में बताते हुए वह कहती हैं, ‘‘उसके कई बेहतरीन गाने थे। वह गिटार बजाता है और एक महीने बाद मेरी उंगली में 14 कैरेट की अंगूठी थी।’’