
नैरोबी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादी हमलों में वृद्धि तथा युवाओं को भड़काने में जाकिर नाइक की भूमिका पर उठे विवादों के बीच सोमवार को विश्व को नफरत एवं हिंसा के उपदेशकों के खिलाफ सावधान किया। मोदी ने नैरोबी यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में विवादित इस्लामिक प्रचारक पर निशाना साधते हुए कहा, हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां नफरत एवं ङ्क्षहसा के उपदेशक समाजिक ढांचे के लिए खतरा बन रहे हैं।
उन्होंने कहा, केन्या के युवा नागरिक होने तथा अफ्रीकी समाज के सदस्य होने के नाते आपको उन लोगों से सावधान रहना होगा जो कट्टरपंथी विचारधारा फैला रहे हैं। मोदी ने कहा कि आर्थिक लक्ष्य निश्चित प्राथमिकता है, लेकिन इस प्रक्रिया में लोगों की सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, हमारी आर्थिक समृद्धि एवं सामाजिक विकास तब अधिक मायनेपूर्ण होगा, जब समाज और हमारे लोग सुरक्षित होंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website