Thursday , July 3 2025 9:31 PM
Home / Entertainment / हैली बाल्डविन ने ऐसे की जस्टिन बीबर से शादी की पुष्टि

हैली बाल्डविन ने ऐसे की जस्टिन बीबर से शादी की पुष्टि


लॉस एंजेलिस। मॉडल हैली बाल्डविन ने सोशल मीडिया पर अपना नाम के आगे बाल्डविन हटाकर बीबर लिखकर पॉप गायक जस्टिन बीबर से शादी की पुष्टि कर दी है।

वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, 21 वर्षीया मॉडल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने नाम में बदलाव करके ‘हैली बीबर’ लिख दिया।

स्टीफन बाल्डविन की बेटी ने लिखा, ‘‘हैली रोडे बीबर।’’

कथित तौर पर दोनों ने सितंबर में एक निजी समारोह में शादी की थी। इससे दो महीने पहले बहामास में 7 जुलाई को बीबर ने उन्हें सगाई की अंगूठी पहनाई थी।

इंस्टाग्राम पर नाम बदलने से पहले गुरुवार शाम वह न्यूयॉर्क में एक स्टोर की ओपनिंग में नजर आईं थी।

जस्टिन ने भी 15 नवंबर को शादी की पुष्टि कर दी।