Wednesday , August 6 2025 10:29 PM
Home / Entertainment / अपने बच्चों के लिए ऐसा नहीं चाहतीं अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर

अपने बच्चों के लिए ऐसा नहीं चाहतीं अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर


लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री ड्रयु बैरीमोर का कहना है कि वह अभी नहीं चाहती कि उनके बच्चे अभिनय के क्षेत्र में जाएं लेकिन यदि वे बाद में कभी इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहेंगे तो मैं उनकी मदद करूंगी।
बैरीमोर के दो बच्चे हैं, जिनमें चार साल का बेटा फ्रैंकी और छह साल की बेटी ओलिव हैं।
बैरीमोर ने वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ को बताया,‘‘मैं नहीं चाहती कि वे बाल कलाकार के रूप में काम करें। ये उनकी यात्रा नहीं होगी। यदि वे बाद में एक्टर बनना चाहतें हैं तो मैं उनकी मदद करूंगी।’’