मॉडल एवं अभिनेत्री पोपी डेलेविंगन का कहना है कि जब वह किसी ड्रेस कोड को लेकर आश्वस्त नहीं रहती तो जोखिम उठाने से बचती हैं।
पोपी ने ‘वोग आस्ट्रेलिया’ को बताया, ‘‘अगर मैं किसी ड्रेस कोड को लेकर बहुत अनिश्चित हूं तो मैं बहुत सादा दिखना पसंद करती हूं। मुझे लगता है कि अगर आप कहीं बाहर असामान्य होकर जाते हैं तो यह हमेशा थोड़ा भयावह होता है। मैं ऐसी स्थिति में एक काले रंग की ड्रेस, हील्स और लाल रंग की लिपस्टिक लगाती हूं। ऐसा कुछ भी नहीं करती हूं जिसमें मुझे असहज होना पड़े।’’
‘किंग्समैन : द गोल्डन सर्किल’ अभिनेत्री अक्सर प्रतिष्ठित समारोह में जाती रहती हैं। वह हाल ही में 12 अक्टूबर को प्रिसेंस यूजीन और जैक ब्रुक्सबैंक की शाही शादी में शामिल हुईं थीं और उन्होंने कहा था कि उन्होंने अभी तक इतनी सुंदर दुल्हन नहीं देखी थी।