Friday , October 18 2024 6:58 PM
Home / Sports / मैच फिक्सिंग में फंसे तीन टेनिस खिलाड़ी, लगा प्रतिबंध

मैच फिक्सिंग में फंसे तीन टेनिस खिलाड़ी, लगा प्रतिबंध

tenis32
रोम: मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों के बाद इटली के तीन टेनिस खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इटली टेनिस महासंघ ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि देश के तीन टेनिस खिलाडिय़ों मार्को केचिनाटो, रिकार्डो अकार्डी और एंटोनियो कैंपो पर मैच फिक्सिंग में शामिल रहने के आरोपों के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन सभी खिलाड़यिों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

23 वर्षीय केचिनाटो की मौजूदा विश्व रैंकिंग 143 है और उन पर 18 महीने के प्रतिबंध के अलावा 40 हजार यूरो का जुर्माना भी लगाया गया है। अकार्डी पर 12 महीने का प्रतिबंध तथा 20 हजार यूरो का जबकि कैंपो पर चार महीने के प्रतिबंध के अलावा 10 हजार यूरो का जुर्माना लगाया गया है। केचिनाटो महासंघ के इस निर्णय के खिलाफ अपील कर सकते हैं लेकिन यदि उनकी अपील खरिज कर दी जाती है तो वह 17 जनवरी 2018 के पहले खेल नहीं पाऐंंगे।