
उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन ने मंगलवार को कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोबारा मिलने के लिए तैयार हैं। द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, किम ने हालांकि चेतावनी दी कि अगर अमेरिका उनके देश पर प्रतिबंध बरकरार रखता है और एकतरफा रियायतों की मांग करता है तो उन्हें नए रास्ते अपनाने होंगे।
राष्ट्रीय टीवी पर प्रसारित अपने नव वर्ष के संबोधन में किम ने वार्ता की अपनी इच्छा को जताते हुए यह भी याद दिलाया कि परमाणु निरस्त्रीकरण की वार्ता सफल करने के लिए उत्तर कोरिया की भी अपनी मांगें हैं। उन्होंने चेताया कि अमेरिका, उत्तर कोरिया के धैर्य को समझने में गलती न करे। किम ने जून 2018 में ट्रंप के साथ उनकी बैठक को ज्ञानप्रद बताया और कहा कि उन्होंने आपसी मुद्दों पर रचनात्मक विचार और जटिल समस्याओं के त्वरित समाधान साझा किए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website