
मैसेंजर के यूजर इंटरफेस (यूआई) में विभिन्न बदलाव लाने के प्रयोग करने के बाद फेसबुक अब कुछ देशों में मैसेजिंग एप और प्लेटफार्म पर ‘डार्क मोड’ का परीक्षण कर रही है।
फेसबुक मैसेंजर के एक अरब से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और साल 2018 के मई में कंपनी के एफ9 डेवलपर्स सम्मेलन में मैसेंजर टीम ने घोषणा की थी कि वह एप्लिकेशन की रीडिजाइन पर काम कर रही है।
एंड्रायड पुलिस की रिपोर्ट में मंगलवार देर रात कहा गया, ‘‘इस फीचर का परीक्षण फिलहाल अमेरिका में नहीं हो रहा है। अगर आप उन देशों में रहते हैं, जहां इस फीचर का परीक्षण किया जा रहा है तो एप के मी खंड में एक नया ‘डार्क मोड सेटिंग’ विकल्प मिलेगा।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website