Monday , December 22 2025 8:09 PM
Home / News / अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 8 पुलिसकर्मी मारे गए

अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 8 पुलिसकर्मी मारे गए


काबुल। अफगानिस्तानके बागलान प्रांत में बीती रात एक सुरक्षा चौकी पर तालिबान के आतंकी हमले में कम से कम आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय अधिकारी सफदर मोहसेनी के हवाले से बताया कि सैकड़ों आतंकवादियों ने बागलान-समंगन मुख्य सड़क पर बंदूकों और ग्रेनेड के साथ सफर-बा-खैर नामक चौकी पर हमला किया।