Monday , December 22 2025 8:18 PM
Home / News / अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल व्यापार वार्ता के लिए चीन जाएगा

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल व्यापार वार्ता के लिए चीन जाएगा


बीजिंग। अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल उपमंत्री स्तरीय व्यापार वार्ता में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह चीन का दौरा करेगी। इसकी यहां शुक्रवार को घोषणा की गई। यह वार्ता 2018 की शुरुआत से चल रही है।

समाचार एजेंसी एफे ने वाणिज्य मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि अमेरिका के उप व्यापार प्रतिनिधि जेफरी गेरिश की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल चीन के कार्यकारी समूह के साथ बातचीत के लिए सात से आठ जनवरी के बीच यहां होगा। वार्ता राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच दिसंबर में हुए समझौते पर आधारित है।

ब्यूनस आयर्स में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर एक दिसंबर को हुई बैठक में शी और ट्रंप ने चल रहे व्यापार विवाद में अपने मतभेदों पर बातचीत करने के लिए 90 दिन के समझौते पर सहमति व्यक्त की थी। आगामी बैठक को लेकर दोनों पक्षों द्वारा पुष्टि की गई है।