
ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर मंगलवार को ड्रोन दिखने के बाद उड़ानें रोक दी गई हैं। हीथ्रो की प्रवक्ता ने कहा कि संचालन सुरक्षा को किसी भी तरह का खतरा देखते हुए एयरपोर्ट पुलिस के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘अहतियातन कदम उठाते हुए हमने जांच होने तक उड़ानें रोक दी हैं। यात्रियों को होने वाली असुविधा पर हमें खेद है।’
बता दें कि इससे पहले दिसंबर में गैटविक एयरपोर्ट पर अलग-अलग समय में तीन संदिग्ध ड्रोन दिखने के बाद प्लाइट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। क्रिसमस की छुट्टियों के वक्त गैटविक एयरपोर्ट पर ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद पैदा हुए अभूतपूर्व संकट से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस समस्या से निपटने के लिए सेना बुलाई गई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website