
दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो अपने किसी ना किसी कारनामे की वजह से पॉपुलर हो जाते हैं। ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं 72 साल की महिला की जिनके जज्बे के लोग दिवाने हो गए हैं। इस उम्र में महिला का वर्कआउट देख हर कोई हैरान है।
सोशल मीडिया पर 72 साल की लॉरेन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करती दिखाई दे रही हैं। वह जिस फुरतीली से एक्सरसाइज कर रही हैं उसे देख कर हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि उम्र के इस पड़ाव में लॉरेन सह सब कैसे कर पा रही हैं।
दरअसल यह वीडियो फेसबुक पर 901 Physical Therapy ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि मैंने लॉरेन को जिम में एक्सरसाइज करते हुए देखा, जब मैंने बर्थ सर्टिफिकेट देखा तो हैरान रह गया क्योंकि वो 72 साल की थी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। इसे अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website