Wednesday , July 9 2025 7:34 AM
Home / Entertainment / शादी के बाद पहली बार OSCAR AWARD में पहुंची प्रियंका, पति को जीभ चिढ़ाकर दिए ऐसे पोज

शादी के बाद पहली बार OSCAR AWARD में पहुंची प्रियंका, पति को जीभ चिढ़ाकर दिए ऐसे पोज


एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा यूं तो ऑस्कर में 2016 में डेब्यू कर चुकी हैं। लेकिन शादी के बाद प्रियंका ने पहली बार पति निक के साथ शिरकत की। रेड कार्पेट पर कपल काफी एंजॉय करते हुए नजर आया।

इस दौरान प्रियंका ब्लैक कलर के गाउन में नजर आईं जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और हॉट लग रही थीं। वहीं अमेरिकन सिंग निक स्मार्ट शाइनी ब्लू कलर के सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे।
निकयंका ने रेड कार्पेट पर चलते हुए काफी एंजॉय किया। ऑस्कर समारोह में इस कपल की जबरदस्त केमिस्ट्री ने सारी लाइमलाइट चुरा ली।
प्रियंका ने पति निक के साथ खूब पोज़ भी दिए और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

कुछ तस्वीरों में देसी गर्ल विदेशी बाबू को जीभ निकालकर चिढ़ाती हुई दिख रही हैं जिसके बाद निक भी वैसे ही करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में कपल की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

बता दें कि इंडियन और ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका साल 2016 में 88वें ऑस्कर सेरेमनी के दौरान अवॉर्ड प्रेजेंटर के तौर पर चुना गया था। केलिफोर्निया के डोल्बी थियेटर में आयोजित साल 2016 इवेंट में प्रियंका को यह सम्मान हासिल हुआ था।