Monday , December 22 2025 10:14 PM
Home / News / कॉमेडियन ने भारत-पाक हालात पर किया शर्मनाक मजाक, मांगनी पड़ी माफी

कॉमेडियन ने भारत-पाक हालात पर किया शर्मनाक मजाक, मांगनी पड़ी माफी


कॉमेडियन ट्रैवर नोह को भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़े हालात पर चुटकी लेना भारी पड़ गया । उन्होंने भारत-पाक बीच जंग को लेकर ऐसा मजाक किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उनकी जमकर क्लास लगी। दरअसल, ट्रैवर नोह ने अपने शो पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर कहा था- ”मैं आशा करता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग न हो, अगर यह होती है तो यह बहुत ही मेजदार जंग होगी। ”
इसके अलावा उन्होंने सैनिकों का मजाक उड़ाया। जब लोगों ने इसकी आलोचना की तो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर माफी मांग ली और कहा- मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था मैं तो बस दुनिया से दर्द कम करने के लिए जोक्स का इस्तेमाल करता हूं। साउथ अफ्रीका के ट्रैवर नूह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ”वास्तव में अगर आपने मेरा स्टैंड अप देखा होगा तो आपने पाया होगा कि मैंने मेरी मां को सिर पर गोली लगने के बाद भी मजाक बनाया था।

बतौर कॉमेडियन मैं दुनिया में दर्द और परेशानी को कम करने के लिए कॉमेडी का इस्तेमाल करता हूं। अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो इसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। मेरा इरादा किसी को दुखी करने का बिलकुल नहीं था। ” ट्रैवर नूह के बयान पर एक्ट्रैस स्वरा भास्कर ने कहा था- ”जंग कभी भी फनी नहीं हो सकती है और न ही एंटरटेनिंग।