Tuesday , December 23 2025 12:34 AM
Home / News / इराकः टिगरिस नदी में नौका डूबी, महिलाओं व बच्चों समेत 100 लोगों की मौत

इराकः टिगरिस नदी में नौका डूबी, महिलाओं व बच्चों समेत 100 लोगों की मौत


इराक में मोसुल शहर के करीब टिगरिस नदी में नौका डूबने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई। नौका में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे जो कुर्द नववर्ष मना रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
उत्तरी नाइनवेह प्रांत में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख कर्नल हुसाम खलील ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को हुई जब बड़ी संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिए बाहर निकले थे। रिपोर्ट के अनुसार मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं जो तैर नहीं सकते थे। नवरोज कुर्द नववर्ष तथा वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बद्र ने कहा कि खोज अभियान अब भी जारी है। खलील ने कहा तकनीकी समस्याओं की वजह से नौका पलटी। उन्होंने कहा कि नौका के डूबने के समय उसमें 200 लोग सवार थे।