हॉलीवुड स्टार जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन ने पिछले साल सीक्रेट शादी रचाई थी। ये जोड़ी अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। बीते दिनों इस कपल के रिश्ते की बीच खट्टास आने की खबरें सामने आई थी। हालांकि इनकी लेटेस्ट तस्वीरें तो कुछ और ही बयां कर रही हैं।
दरअसल, जस्टिन और हैली न्यूयॉर्क बीच पर रोमांटिक अंदाज में नजर आए। जहां जस्टिन शर्टलेस दिखे वहीं हैली उनको हग करते हुए नजर आईं। दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देख आप इनके दीवाने हो जाएंगे। इस दौरान हैली ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम जींस में बेहद स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बीच पर कपल के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि जस्टिन साल 2016 से 21 साल की हेली को डेट कर रहे थे। लेकिन 7 जुलाई को जस्टिन और हैली ने सगाई कर इस रिश्ते पर मौहर लगा दी। 24 साल की उम्र में कनेडियन सिंगिंग सेंसेशन का खिताब जीतने वाले जस्टिन ने हैली संग शादी कर लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया।